कभी-कभी वक्त इतनी तेजी से भागता है कि पता नहीं चलता हमारे बाल कलाकार कब बड़े हो गए. अब जैसे 'बालिका वधू' फेम रोशनी वालिया को देख लीजिए.
बड़ी हो गई चाइल्ड आर्टिस्ट
रोशनी को टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' में गंगा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.
उन्होंने 2011 में शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
एक्ट्रेस 'देवों के देव...महादेव', 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
सीरियल में अपनी अदाकारी से लोगों का मनमोह लेने वाली रोशनी अब 21 साल की हो चुकी हैं.
जो रोशनी कभी टीवी पर देसी लुक में पसंद की जाती थीं. अब वो बेहद ग्लैमरस हो चुकी हैं.
इतने सालों में बहुत कुछ बदला है, लेकिन उनके चेहरे की मासूमियत और मुस्कान अभी भी वैसी ही है.
टीवी शोज के अलावा रोशनी 'माय फ्रेंड गणेशा-3' और 'मछली जल की रानी है' और 'आई एम बन्नी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
कुछ वक्त पहले उन्होंने शाहरुख खान के शहजादे आर्यन खान संग पार्टी करते हुए फोटो शेयर की थी, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
आपको रोशनी का कौन सा लुक सबसे ज्यादा पसंद है देसी या मॉडर्न?