इंस्टाग्राम की 'जन्नत' झेल चुकीं डिप्रेशन, पर क्या BB OTT 2 में दिखा पाएंगी कमाल?

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम की क्वीन 21 साल की जन्नत जुबैर जल्द ही सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने वाली हैं.

जन्नत का छलका दर्द

जन्नत ने खुद इस न्यूज को कन्फर्म किया है. कहा है कि वह इस रियलिटी शो में जा रही हैं.

जन्नत जब 6 साल की थीं तो उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था. आज वो 21 की हो गई हैं. करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं.

पर क्या आप जानते हैं कि जन्नत के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है. एक्ट्रेस की लाइफ में एक पल ऐसा भी आया था, जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

जन्नत ने रेडियो सिटी संग बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. जन्नत ने कहा कि जब लॉकडाउन था तो मैं अपनी रील्स घर पर बनाकर पोस्ट करती थी.

"उन रील्स पर जिस तरह के निगेटिव कॉमेंट्स आते थे, मैं उनसे काफी अफेक्ट होती थी." 

"वो कॉमेंट्स केवल मुझतक ही सीमित नहीं थे. मेरे पेरेंट्स और छोटे भाई को लेकर भी लोग खराब बातें लिख रहे थे."

"उस समय मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैंने कुछ समय के लिए कोई वीडियो नहीं बनाया, न पोस्ट किया."

"सोशल मीडिया से मैंने दूरी बना ली. लॉकडाउन में आप कहीं बाहर नहीं जा सकते थे. ऐसे में मेरे लिए माइंड डाइवर्ट करना थोड़ा मुश्किल रहा."

"पर मैंने डिप्रेशन से ओवरकम किया. लोगों की परवाह न करते हुए मैंने कुछ समय बाद फिर से कॉन्टेंट क्रिएट करना शुरू किया था."

"पर मेरे लिए वो डिप्रेशन फेज काफी मुश्किलों भरा रहा था. अब मैं खुश हूं कि करियर में इतना अच्छा कर पा रही हूं."