टेढ़े-मेढ़े दांत-लंबे फ्रिजी बाल, 21 साल की ईशा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर हैरान फैन्स

3 May 2025

Credit: Isha Malviya

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने 'उड़ारियां' से एक्टिंग डेब्यू किया था. को-स्टार अभिषेक कुमार संग इनके प्यार के खूब चर्चे हुए.

ईशा का ट्रांसफॉर्मेशन

इसके बाद ईशा को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ इनकी काफी बनी. उस समय ये को-स्टार समर्थ जुरेल को डेट कर रही थीं.

शो से इनकी पर्सनल लाइफ इतनी सुर्खियों में रहीं कि फैन्स ने भी कहीं न कहीं अपना सिर पकड़ लिया था. आजकल ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये वीडियो काफी पुराना है. इसमें ईशा काफी यंग नजर आ रही हैं. लंबे फ्रिजी बाल और टेढ़े-मेढ़े दांतों में ईशा दिख रही हैं. किसी शख्स के साथ रील बना रही हैं.

पर पहले से अब वाली ईशा में काफी फर्क दिखने लगा है. 21 साल की ईशा का स्किन टोन थोड़ा फेयर नजर आ रहा है. साथ ही बालों में केरेटिन करवा लिया है, जिससे वो स्ट्रेट नजर आ रहे हैं.

ईशा ने फिटनेस का ध्यान रखते हुए अपनी टोन्ड बॉडी बना ली है. फैशन के मामले में भी ये पहले से ज्यादा बेहतर नजर आ रही हैं.

बता दें कि आजकल ईशा म्यूजिक वीडियोज बनाने में काफी बिजी चल रही हैं. अभिषेक के बाद इनका समर्थ से भी ब्रेकअप हो चुका है.