9 July 2025
Credit: Instagram @isha__malviya
टीवी के पॉपुलर शो 'उड़ारियां' में साथ काम करते-करते ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार में प्यार हो गया था, लेकिन कुछ सालों बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
Credit: Instagram @isha__malviya
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जब दोनों आए थे, तब ये बात सामने आई थी कि दोनों का रिश्ता अब्यूसिव था. दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाते थे.
Credit: Instagram @isha__malviya
हाल ही में ईशा ने अभिषेक के गाली-गलौज करने और मारपीत करने पर रिएक्ट किया. उन्होंने galatta india संग बातचीत में अभिषेक की हरकतों के बारे में बताया.
Credit: Instagram @isha__malviya
ईशा ने कहा कि मुझे लोगों ने गलत समझा, क्योंकि मुझे जिस तरीके से रिएक्ट करना चाहिए था, वैसा मैंने नहीं किया. इसलिए लोगों को मैं ही गलत दिखाई दी.
Credit: Instagram @isha__malviya
ईशा ने कहा कि वो मेरे साथ फीजिकली अब्यूसिव था. हालांकि, हम दोनों ही एक-दूसरे को बोलचाल के तौर पर गालियां देते थे.
Credit: Instagram @isha__malviya
मैंने ढोल-नगाड़े बजाकर कभी किसी को अपने बारे में नहीं बताया कि आखिर मैं उस दौरान क्या-क्या सहती रही और मैं किस तरह से उस दौर से निकल भी पाई हूं.
Credit: Instagram @isha__malviya
बता दें कि टीवी के कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अभिषेक और समर्थ जुरैल की जोड़ी बनी है. ईशा मालवीय इस बार के एपिसोड में बतौर मेहमान बनी नजर आने वाली हैं.
Credit: Instagram @isha__malviya