7 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'अलादीन' फेम एक्ट्रेस को देखकर फैन्स को याद आए सिद्धार्थ, बोले- दोनों साथ कब दिखोगे?

अवनीत ने शेयर किया वीडियो

21 साल की अवनीत कौर के क्या ही कहने. अक्सर ही एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस फोटोशूट कराती नजर आती हैं. 

इस बार अवनीत सिंगल बटन टॉप और मिनी स्कर्ट में नजर आईं. 

अपनी अदाएं दिखाते हुए अवनीत खुद की टोन्ड बॉडी और परफेक्ट फिगर इस ड्रेस में फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

अवनीत ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैमरे में एक से बढ़कर एक पोज देती दिखीं.

खुले बाल, न्यूड मेकअप, व्हाइट हील्स को कैरी कर अवनीत ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

अब अवनीत को देखकर न जानें क्यों सिद्धार्थ निगम याद आ गए. 

बता दें कि अवनीत और सिद्धार्थ ने एक साथ सीरियल 'अलादीनः नाम तो सुना होगा' में काम किया था.

दोनों के रिलेशनशिप की भी खबरें मार्केट में फैली थीं, पर दोनों ने ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था. 

अवनीत का यह वीडियो देखकर फैन्स का पूछना है कि आखिर एक्ट्रेस और सिद्धार्थ साथ में फिर से कब आ रहे हैं.