28 July 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर कौर जिंदगी में काफी खुश हैं. हों भी क्यों न, वो 21 साल की उम्र में ग्रेजुएट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कोन्वोकेशन की कई तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जिंदगी का सबसे जरूरी और मेमोरेबल दिन है. हर कोई अपने कोन्वोकेशन को लेकर एक्साइटेड रहता है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
पर मेरे लिए ये थोड़ा ज्यादा स्पेशल था, क्योंकि बचपन से मैंने पर्दे पर काम किया है और पहली बार ऐसा हुआ था जब मैंने 3 साल का करियर से ब्रेक लिया था.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
मैंने 3 साल अपनी नॉर्मल कॉलेज लाइफ को जिया है. इस दौरान जो मैंने मेमोरीज बनाई वो अद्भुत हैं. लाइफटाइम मैं इन्हें चेरिश करूंगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
70 प्रोजेक्ट्स पर मैंने काम किया, 37 सब्जेक्ट्स मैंने पढ़े और 6 सेमेस्टर मैंने तीन सालों में पूरे किए. आज मैं जो हूं, इनकी वजह से ही हूं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
मैं अब खुद को और बेहतर तरह से जानती हूं, खुद को पहले से ज्यादा प्यार भी करती हूं. और आखिर में बस यही कहना चाहती हूं कि हमारे मेंटर्स और प्रोफेसर्स बहुत अच्छे थे.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
आप सभी का दिल से शुक्रिया. मेरे दोस्त जो भी कॉलेज में बने, तुम हमेशा मेरे दोस्त ही रहोगे. सभी को ढेर सारा प्यार और फैन्स का शुक्रिया.
Photo: Instagram @ashnoorkaur