10 Feb 2024
फोटो- अनुष्का सेन
'झांसी की रानी' और 'देवों के देव महादेव' के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने अपना सपना पूरा किया है.
एक्ट्रेस ने करोड़ों का घर बनाया है, जिसकी चाबी को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने फोटोज शेयर की हैं.
अनुष्का अपनी फैमिली के साथ और अकेले में फोटोज क्लिक कराती नजर आ रही हैं.
जो अनुष्का का घर है जो टॉप फ्लोर पर है. मुंबई की ऊंची बिल्डिंग्स और दूर की रोड साफ नजर आ रही हैं.
अंदर से भी एक्ट्रेस ने झलक दिखाई है. बड़ी सी बालकनी है, जिसपर पूरे में ट्रांसपेरेंट स्लाइडिंग डोर लगा है.
अनुष्का का कहना है कि उनका एक और सपना पूरा हुआ वो भी केवल 21 की उम्र में. ये बड़ी अचीवमेंट है.
अनुष्का के साथ उनके फैन्स भी काफी खुश हैं. सभी एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं.