टेलीविजन-बॉलीवुड डीवा अवनीत कौर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस का बदला रूप फैंस को सरप्राइज कर रहा है.
अवनीत ने 2010 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी.
डांस रियलिटी शो में अवनीत ज्यादा आगे नहीं जा सकीं, पर उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई.
एक्ट्रेस ने 2012 में Life OK के सीरियल Meri Maa से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो में उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई.
कम उम्र में अवनीत ने बेहतरीन अदाकारी से सबका मन मोह लिया. टीवी शोज के अलावा उन्हें मर्दानी, करीब करीब सिंगल और एकता जैसी मूवीज भी की.
हाल ही में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग टीकू वेड्स शेरू में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया.
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत अब पहले से काफी बदल चुकी हैं.
समय के साथ-साथ उन्होंने अपनी फिटनेस और लुक्स पर काफी काम किया है.
उनकी पहले की तस्वीरें देखकर बस लगता है कि अगर ट्रांसफॉर्मेशन हो, तो अवनीत कौर जैसा.