13 Mar 2024
Credit: indtagram
20 साल की उम्र में सुम्बुल तौकीर खान टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. 'इमली' से घर-घर पॉपुलर होनी वाली सुम्बुल को अब 'काव्या' शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
किरदारों के साथ-साथ सुम्बुल अपनी दोस्ती-यारी और अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. पहले उनका नाम 'इमली' एक्टर फहमान खान से जुड़ा.
'इमली' के वक्त सुम्बुल-फहमान बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. पर फिर चीजें बदलीं और सुम्बुल-फहमान की दोस्ती टूट गई.
अब उनका नाम 'काव्या' एक्टर मिश्कत वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. शो में फैंस को सुम्बुल-मिश्कत की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. पर क्या सच में ये दोनों स्टार्स रिलेशन में हैं?
इसका जवाब खुद सुम्बुल ने दिया है. पिंकविला को दिये इंटरव्यू में उन्होंने को-स्टार्स संग नाम जुड़ने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि पहले उन पर इन सारी चीजों का असर पड़ता था. पर अब उन्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता.
एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे पता है कि ये चीजें होनी तय हैं. जब लोग आपको स्क्रीन पर साथ देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि रियल लाइफ में भी ऐसा होना चाहिए.
सुम्बुल ने कहा- आगे भी अगर मैं कोई शो करूंगी, तो को-एक्टर के साथ मेरा नाम जुड़ेगा. मैं बस फैंस यही कहूंगी कि किसी तरह अफवाह पर विश्वास ना करें.