Source: Instagram 1 March 2023

18 साल बड़े एक्टर्स संग 20 साल की एक्ट्रेस का रोमांस, ट्रोलिंग पर फूटा गुस्सा, बोलीं- फिल्मों पर सवाल क्यों नहीं उठते?

को- एक्टर संग एज गैप पर क्या बोलीं रीम?

टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस रीम शेख ने कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 

20 साल की रीम शेख टीवी पर लीड एक्ट्रेस के तौर पर डिफ्रेंट टाइप के रोल प्ले करके फैंस के दिल जीत रही हैं. 

रीम इन दिनों 'इश्क में घायल' शो में दिखाई दे रही हैं. इस शो में रीम शेख करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी संग रोमांस करती दिख रही हैं. 


रीम शेख और उनके को एक्टर्स करण-गश्मीर की उम्र में 17-18 साल का फर्क है. 

अपने से बड़े एक्टर संग रोमांटिक होने पर रीम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. उन्होंने अब हेटर्स को जवाब दिया है. 

Video Credit: Instant Bollywood

ईटाइम्स संग इंटरव्यू में रीम ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता की टीवी पर इन चीजों का मुद्दा क्यों बनाया जाता है. 

Video Credit: Instant Bollywood

 'बॉलीवुड में तो लंबे समय से ऐसा हो रहा है. शाहरुख खान जब दीपिका पादुकोण संग काम करते हैं तो लोग एक्सेप्ट कर लेते है. '

Video Credit: Instant Bollywood

'एज गैप फिल्म और सीरियल्स दोनों में होता है. कुछ स्क्रिप्ट की जरूरत होती है हीरो का माचो मैन दिखाना. '

Video Credit: Instant Bollywood

'मुझे एज गैप अजीब नहीं लगता, क्योंकि मैं बॉलीवुड में ये देखकर ही बड़ी हुई हूं. 

Video Credit: Instant Bollywood

'मैं समझती हूं कि कुछ लोगों को ठीक नहीं लगता होगा, लेकिन जब बॉलीवुड में हो सकता है तो टीवी पर क्यों नहीं?'

Video Credit: Instant Bollywood