9 July 2025
PC: @Niharika Chouksey
मशहूर एक्टर शरद केलकर और एक्ट्रेस निहारिका चौकसे का नया टीवी शो 'तुम से तुम तक' खास वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
शो की कास्टिंग पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, शो के लीड एक्टर शरद 48 साल के हैं, जबकि शो की हीरोइन निहारिका चौकसे 20 साल की हैं.
निहारिका शो में 27 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी. ऐसे में कई लोग उनके एज गैप पर ऐतराज जता रहे हैं. अब खुद एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.
ईटाइम्स संग बातचीत में निहारिका ने कहा- शरद संग रोमांटिक सीन्स करते वक्त मैंने कभी भी अनकंफर्टेबल फील नहीं किया.
'मैं इससे पहले भी मैं कई ऐसे हीरो संग काम कर चुकी हूं, जिनके बीच 10-15 साल का एज गैप था. मैंने कभी भी खुद की उम्र के हीरो के साथ काम नहीं किया है.'
को-एक्टर शरद के बारे में बात करते हुए निहारिका बोलीं- उनके साथ काम करके मुझे कभी भी अजीब नहीं फील हुआ. शरद सर ने हमेशा मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया है.
'मैं जब सीन करती हूं तो मैं उसे अनु (किरदार) की तरह ही देखती हूं. मैं खुद को वैनिटी में ही छोड़ देती हूं. इसलिए मुझे अजीब नहीं लगता है.'
निहारिका ने आगे कहा- पहले मैं इन सभी चीजों से काफी ज्यादा परेशान हो जाती थी. लेकिन फिर वक्त के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती.
'अगर लोग रेंडमली कुछ भी लिखना शुरू कर देंगे तो मैं इसे सीरियसली नहीं ले सकती. मुझे लगता है कि हर एक्टर को उनकी जिंदगी में इस चीज से गुजरना पड़ता है.'
'मुझे ये भी लगता है कि अगर कोई फेक आईडी से मेरे सोशल मीडिया पर कुछ लिखता है तो मैं क्यों उसकी परवाह करूं? अगर मेरे प्रोड्यूसर या करीबी लोग कुछ कहेंगे, तभी मैं उसपर ध्यान दूंगी.'