15 Feb, 2023
(PC: Reem Shaikh Instgaram)
ब्रालेस लुक से तहलका मचा चुकी 20 साल की एक्ट्रेस, देती हैं सेंशुअस पोज
टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन रीम शेख रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं.
रीम शेख अक्सर अपनी सेंशुअस तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिल जीत लेती हैं.
रीम शेख जल्द ही टीवी सीरियल इश्क में घायल में नजर आने वाली हैं. वे अपने शो को लेकर चर्चा में हैं.
20 साल की रीम शेख का बोल्ड अवतार फैंस की धड़कनों को तेज कर देता है.
रीम ब्रालेस लुक में भी अपना फोटोशूट करा चुकी हैं. एक्ट्रेस की ब्रालेस फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
रीम शेख बिकिनी फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.
20 साल की रीम शेख अपने ग्लैमरस लुक्स से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
रीम शेख का इंस्टाग्राम उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. वे हर लुक में कहर ढाती हैं.
रीम शेख के स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर पोज तक, हर चीज ऑन पॉइंट होती है.
ये भी देखें
'मैं मर जाऊं पर...', डिलीवरी के वक्त दर्द में थीं सुनीता, रो पड़े थे गोविंदा, बोलीं- उन्हें बेटा...
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...
टॉक्सिक था एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड, मर्दों संग काम करने से थी दिक्कत, बोलीं- उसे...