5 July 2024
Credit: Isha Malviya
टीवी सीरियल 'उड़ारियां' से पॉपुलर हुईं ईशा मालवीय भले ही म्यूजिक वीडियो और इवेंट्स में नजर होती हों, लेकिन टीवी पर ये अबतक नजर नहीं आई हैं.
ईशा आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में दिखी थीं. काफी सुर्खियां भी इन्होंने बटोरी थीं. इनके दोनों बॉयफ्रेंड शो का हिस्सा थे. अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल.
शो खत्म होने के एक साल बाद ईशा ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि शो करके वो काफी पछता रही हैं. वो इसलिए, क्योंकि शो में उन्होंने जो दोस्ती कीं, वो सही नहीं थीं.
ईशा ने कहा- मैं बहुत सेल्फिश लोगों से मिली हूं और उनसे मिलने के बाद मुझे लगा कि मैंने उनसे दोस्ती करके गलती की. मेरा उन लोगों ने इस्तेमाल किया.
"जिन भी लोगों से मैंने रिलेशनशिप रखा या फिर दोस्ती की, सभी ने मेरा यूज किया और मेरी वर्थ नहीं समझी. न किसी ने मेरी इज्जत की."
"समर्थ, अभिषेक तो मेरा एक्स बॉयफ्रेंड था. लेकिन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से मैंने दिल से दोस्ती की थी, लेकिन अब लगता है कि गलती थी मेरी."
"मुझे अपने पत्ते सोच-समझकर खोलने थे और उनका सही जगह पर इस्तेमाल करना था. आज मुझे पछतावा हो रहा है कि मैंने क्यों ही दोस्ती की."