बनना था पायलट, बन गईं एक्ट्रेस, 20 साल की ईशा 'बिग बॉस 17' में उड़ाएंगी गर्दा

24  August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर, मॉडल और फैशन इन्फ्लूएंसर ईशा मालविया सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की यह पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. 

BB 17 की पहली कंटेस्टेंट बनीं ईशा

2 नवंबर 2003 में जन्मीं ईशा केवल 20 साल की हैं, पर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई मध्यप्रदेश से करने के बाद ईशा ने मुंबई आना तय किया. पर 13 साल की उम्र से ही ईशा फैशन और पेजेंट्स की दुनिया में काफी एक्टिव रहीं. 

साल 2020 में बी प्राक के सॉन्ग 'जिसके लिए' से ईशा ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया था. 

इसके बाद साल 2021 में इन्होंने दो सॉन्ग्स किए. साथ ही टीवी सीरियल 'उड़ारियां' (2021) से इन्होंने एक्टिंग फील्ड में डेब्यू किया. 

अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की को-स्टार बनकर यह खूब पॉपुलर हुईं. 

अब सलमान खान के शो में ईशा जल्द नजर आने वाली हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि रियलिटी शो का ऑफर उन्हें बीते साल भी मिला था, पर उन्होंने इनकार कर दिया था. 

कहा जा रहा है कि प्रियंका की ही तरह ईशा एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनेंगी. उनसे 'उड़ारियां' की टीम को काफी उम्मीदें हैं. 

सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डालें तो ईशा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. अक्सर ही मेकअप ब्रांड्स को प्रमोट करती नजर आती हैं.