20 साल की एक्ट्रेस हुई बुली, मोटापे को लेकर सुने ताने, बोलीं- मैं चुप हो गई क्योंकि...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

'अनुपमा' फेम अल्मा हुसैन ने खुद को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि बचपन में वह एक बेहद ही शाई बच्ची थीं.

अल्मा का छलका दर्द

स्कूल में बच्चे उन्हें बुली करते थे. 15 साल की जब अल्मा हुईं तो उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था.

बढ़े वजन और मोटापे को लेकर न जाने कितने लोगों ने उन्हें बॉडी शेम तक किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद का एक शेल बना लिया था.

अल्मा ने बताया कि जब वह 16 साल की हुई थीं तो उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक्टिंग को अपना करियर बनाएंगी. 

एक साल अपनी बॉडी पर मेहनत करने के बाद अल्मा ने काफी वजन कम किया, इसके बाद एक्टिंग में हाथ आजमाया. 

अल्मा बताती हैं कि जब मैं छोटी थी तो बच्चे मुझे बुली करते थे. मैं चुप हो जाती थी, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरी लड़ाई की कोई कम्प्लेंट घर आए.

"बुली करना मुझे डराता था. न जाने कितनी बार मैं इसके पीछे स्कूल स्किप करती थी." 

"जब मैं 17 साल की हुई तो मैंने ऑडिशन्स देने शुरू किए. तब तक मैं अपनी बॉडी को फिट कर चुकी थी."

"17 की उम्र में मुझे पहला रोल ऑफर हुआ, जिसने मेरी आत्मविश्वास को बूस्ट किया."