19 साल की एक्ट्रेस ने कराई पिता की दूसरी शादी, शेयर की वेडिंग फोटोज, नहीं दिखी दुल्हन

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुंबुल तौकीर खान के पिता की दूसरी शादी हो गई है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पिता की वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज शेयर की हैं. 

दूल्हा बने सुंबुल के पिता

19 साल की सुंबुल और उनकी बहन पिता का घर फिर से बसते हुए देखना चाहते थे. इसलिए पूरे परिवार ने मिलकर तौकीर खान को निकाह के लिए राजी किया.

शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए सुंबुल ने लिखा- कहो माशाअल्लाह. फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस और उनके पिता को बधाई दे रहे हैं.

फोटोज में सुंबुल और उनकी बहन पिता के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों बहनों ने साड़ी पहनी है. घर की डेकोरेशन की झलक दिखती है. 

पिता की दूसरी शादी को लेकर सुंबुल काफी खुश हैं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर अलग ही रौनक दिखती है. वो सुपर एक्साइटेड हैं.

एक्ट्रेस ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी को सिल्वर ब्लाउज संग टीमअप किया है. वेवी हेयर्स और मिनिमल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.

एक फोटो में सुंबुल और उनके पिता नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने मेहंदी के फंक्शन की खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. 

पिंक सूट में सुंबुल खूबसूरत लगीं. उन्होंने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की. पूरे घर में खुशियों का माहौल साफ देखा जा सकता है.

इन फोटोज में सुंबुल ने अपनी नई अम्मी की झलक नहीं दिखाई है. फैंस को उम्मीद है एक्ट्रेस अपने नए परिवार के साथ जल्द फोटोज शेयर करेंगी.

सुंबुल के पिता की दूसरी शादी निलोफर से हुई है. वो तलाकशुदा और एक बेटी की मां हैं. सुंबुल को एक छोटी बहन और मिल गई है.