Source: Instagram
27 Feb 2023
19 साल की टॉप एक्ट्रेस ने खरीदा आलीशान घर, फैंस से क्यों मांग रहीं मदद?
सुंबुल तौकीर खान ने खरीदा नया घर
बिग बॉस 16 में दिखीं सुंबुल तौकीर खान ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है.
एक्ट्रेस ने घर खरीदने की न्यूज इंस्टा पर फैंस संग शेयर की. अभी उनके नए घर में काम चल रहा है.
सुंबुल ने वीडियो में नए घर की थोड़ी सी झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने अपनी आर्किटेक्ट से भी मिलवाया.
सुंबुल तौकीर खान ने कैप्शन में लिखा- नए घर में काम चल रहा है. अपने आइडियाज जरूर दें.
एक्ट्रेस कहती हैं- मेरा घर रेडी हो रहा है. काम चल रहा है. अगर आप कुछ सजेशन देना चाहते हैं तो प्लीज बता दें.
ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस सुंबुल को ढेरों बधाई दे रहे हैं. सुंबुल पर उन्हें प्राउड हो रहा है.
19 साल की उम्र में सुंबुल एक बड़ी टीवी स्टार हैं. धीरे धीरे वे अपने सपनों को पूरा कर रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
सुंबुल को सीरियल इमली से फेम मिला. इसके बाद वे बिग बॉस 16 में दिखीं. खबरें थीं कि वे शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं.
Video Credit: Instant Bollywood
रियलिटी शो में सुंबुल का गेम खास नहीं था. पर अपनी सादगी और चुलबुलेपन से उन्होंने लोगों का दिल जीता.
Video Credit: Instant Bollywood