सुंबुल की अम्मी को देखा? पिता ने शेयर की अपनी दुल्हन की फोटो, बेटियों ने लगाया गले

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता की पिछले दिनों दूसरी शादी हुई है. नई नवेली दुल्हन की अब पहली फोटो सामने आई है. 

सुंबुल के पिता ने की दूसरी शादी

सुंबुल के पिता तौकीर खान ने दूसरी पत्नी और सभी बच्चों की फोटो शेयर की है. साथ ही फैंस और फ्रेंड्स को ईद की मुबारकबाद दी है.

तौकीर खान ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में उनकी दोनों बेटियों ने नई अम्मी को गले से लगाया हुआ है.

सुंबुल और उनकी बहन मां को हग कर रहे हैं. तस्वीर में उनकी अम्मी का चेहरा नजर नहीं आता. उनकी बैक दिखती है.

दूसरी फोटो में तौकीर खान के तीनों बच्चे एक फ्रेम में नजर आते हैं. सुंबुल ने अपनी छोटी बहन को गोद में पकड़ा हुआ है.

एक्ट्रेस की अम्मी का नाम निलोफर है. वो तलाकशुदा हैं, पहली शादी से उनकी एक छोटी बेटी है.

अम्मी के साथ सुंबुल घर में छोटी बहन के आने पर भी काफी एक्साइटेड थीं. तीनों बहनों में काफी प्यार नजर आता है.

सुंबुल ने ही पिता को दूसरी शादी के राजी किया था. वो चाहती थीं पिता का घर बसे. फाइनली उनकी मुराद पूरी हुई.

फैंस ने सुंबुल की इस पहल की तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पिता की शादी की तस्वीरें शेयर की थीं.