गर्लफ्रेंड के लिए पजेसिव एक्टर, पैपराजी के सामने छीना फैन का गिफ्ट, फिर...

20 FEB 2024

Credit: Instagram

फैंस के लिए गुडन्यूज है. आपके फेवरेट कपल समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय का ब्रेकअप नहीं हुआ है.

साथ दिखे ईशा-समर्थ

सोमवार को दोनों साथ में झलक दिखला जा के सेट पर दिखे थे.  शूट खत्म होने के बाद कपल साथ दिखा.

दोनों की धमाकेदार जोड़ी को साथ देख पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान ईशा ने बताया क्यों वो और समर्थ ज्यादा साथ नहीं दिखते.

एक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस के बाद घर में थोड़ा मामला गरम चल रहा है. इसलिए वो दोनों ज्यादा साथ में नहीं आते.

वहीं समर्थ ने यहां भी शिकायत करते हुए कहा कि वो तो मिलना चाहते हैं लेकिन लोग हैं कि बिजी रहते हैं. ये सुनकर ईशा हंस पड़ीं.

दोनों ने हंसते हुए पैप्स को पोज दिए. फैंस कपल को साथ देखकर काफी खुश हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री दिखी.

एक मजेदार वाकया भी हुआ. समर्थ का पजेसिव साइड देखने को मिला. दरअसल, एक फैन ने ईशा को फूलों को गुलदस्ता गिफ्ट किया था.

तभी समर्थ पीछे से आते हैं और वो बुके ईशा से छीन लेते हैं. फिर ईशा बॉयफ्रेंड से वो बुके वापस लेती हैं.

फैंस चिंटू यानी समर्थ का यही सेंस ऑफ ह्यूमर मिस करते हैं. बिग बॉस में उन्होंने ऑडियंस को खूब हंसाया था.