एल्विश की गिरफ्तारी के सवाल पर जोर से हंसी एक्ट्रेस, पैप्स के जोड़े हाथ, बोलीं- प्लीज...

20 MARCH 2024

Credit: Isha/Elvish Instagram

सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव को कौन नहीं जानता. कम उम्र में उन्होंने नेम और फेम कमाया है.

ईशा क्या बोलीं?

लेकिन अब उनके सितारे गर्दिश में हैं. वो लगातार कंट्रोवर्सी में फंस रहे हैं. फिलहाल सांपों के जहर की सप्लाई के आरोप में जेल में बंद हैं.

एल्विश के सपोर्ट में उनकी आर्मी खड़ी है. कुछ दोस्तों का भी रिएक्शन आया है. अब उडारियां फेम ईशा मालवीय ने रिएक्ट किया है.

बीती रात वो एक इवेंट में पहुंचीं. वहां उनसे पैप्स ने एल्विश की गिरफ्तारी पर सवाल किया. सवाल सुनते ही वो जोर से हंसने लगती हैं.

वो पैप्स के हाथ जोड़ते हुए कहती हैं- अरे यार प्लीज.. पैप्स ने पूछा क्या उनकी एल्विश के पेरेंट्स से बात हुई, वो काफी परेशान हैं.

फिर ईशा ने कहा- मैं उनके संपर्क में नहीं हूं.उम्मीद है सब जल्दी ठीक हो जाएगा. एल्विश और उनके पेरेंट्स को इस दुख से मिलने की ताकत मिले.

ये वीडियो देखने के बाद फैंस ने पैप्स की क्लास लगाई है. उनका कहना है एल्विश और ईशा का कोई कनेक्शन नहीं है. क्यों वो उसके पेरेंट्स से मिलेगी.

लोगों का कहना है एल्विश और ईशा दोस्त नहीं हैं. पैप्स का ये सवाल रिलेवेंट नहीं था. तभी ईशा ने सरप्राइज होकर ऐसा रिएक्ट किया.

मालूम हो, ईशा को शो उडारियां से फेम मिला है. इसके बाद वो बिग बॉस 17 में दिखीं. 19 की उम्र में वो टीवी की बड़ी स्टार हैं.