19 साल की एक्ट्रेस का दूसरी बार ब्रेकअप? बॉयफ्रेंड संग TV पर हुई थी इंटीमेट

15 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय के अफेयर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में वो एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग नजर आई थीं.

समर्थ का हुआ ब्रेकअप?

समर्थ जुरेल संग उन्हें रियलिटी शो में कई दफा इंटीमेट होते देखा गया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री शो में दिखी थी.

लेकिन लगता है अब उनके रिश्ते बिगड़ चुके हैं. तभी वैलेंटाइन्स डे पर दोनों साथ नहीं दिखे. ना ही एक दूजे के नाम उन्होंने कोई पोस्ट लिखा.

ईशा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अकेले देखा गया था. समर्थ संग उन्हें ना देखकर फैंस थोड़े हैरान परेशान भी हुए थे.

ऐसे में समर्थ का क्रिप्टिक इंस्टा पोस्ट देख फैंस उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं. समर्थ ने ऐसा क्या लिखा जानते हैं.

वो लिखते हैं- कुछ लोग काम में इतना बिजी हो गए कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है लेकिन अपनों से नहीं.

कोई बात नहीं हैप्पी वैलेंटाइन्स डे सभी को. भगवान आपको और आपके चाहने वालों को हमेशा खुश रखे.

फैंस समर्थ और ईशा के रिलेशनशिप स्टेट्स पर क्लियरिटी चाहते हैं. देखना होगा दोनों ब्रेकअप न्यूज पर कब रिएक्ट करते हैं.

बिग बॉस में मुनव्वर-अभिषेक ने शर्त लगाई थी कि इनका रिश्ता दो-चार महीने से ज्यादा नहीं चलेगा. अभी बिग बॉस खत्म हुए एक महीने भी नहीं हुए. ब्रेकअप की चर्चा हो गई.