जिगरी दोस्त से बने दुश्मन! टूटी फ्रेंडशिप पर बोलीं एक्ट्रेस- भगवान करे उसको...

1 Oct 2023

फोटो- सुंबुल तौकीर, इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान 'इमली' से घर-घर में मशहूर हुईं. इनकी फहमान खान संग ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोस्ती काफी पॉपुलर रही. 

'इमली' से मशहूर हुईं सुंबुल

पर कुछ महीनों पहले दोनों की जिगरी दोस्ती टूट गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुंबुल ने फहमान संग दोस्ती और फिर दुश्मनी पर खुलकर बात की. 

टूटी फहमान संग दोस्ती

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में सुंबुल ने कहा- आज भी मैं नहीं चाहती कि फहमान के बारे में मैं बात करूं. मुझे नहीं पसंद उसके बारे में बात करना. 

सुंबुल ने किया रिएक्ट

"मैं बस आपके सवाल पर इतना ही कह सकती हूं कि मैं फहमान को ऑल द बेस्ट कहूंगी. बस. उससे ज्यादा नहीं."

दोस्त को कहा- ऑल द बेस्ट

बता दें कि फहमान और सुंबुल की दोस्ती में दरार एक्ट्रेस के पिता की वजह से आई. जब इसपर सवाल किया गया तो सुंबुल ने बात करने से इनकार कर दिया. 

पिता के कारण आई दोस्ती में दरार

सुंबुल ने इतना ही कहा कि मेरी मेंटल स्टेट अभी ठीक नहीं, क्योंकि मेरी कैट्स की डेथ हुई है और मैं ठीक नहीं हूं. 

ठीक नहीं सुंबुल

बता दें कि सुंबुल और फहमान के बीच जब रिश्ता टूटा था तो एक्टर को लोगों ने बहुत ट्रोल किया था. 

ट्रोल हुए फहमान