2 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

19 साल की सुम्बुल ने खरीदा घर, परिवार, दोस्तों संग की पार्टी

सुम्बुल ने दी दोस्तों को पार्टी

'बिग बॉस 16' से बाहर आने के बाद सुम्बुल ने जो एक काम किया है, वो है घर खरीदने का. 

सुम्बुल ने कुछ दिनों पहले ही अपने फैन्स को सरप्राइज करते हुए नया घर खरीदने की जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत करोड़ों में है. मुंबई में अच्छी लोकेशन को ध्यान में रखते हुए यह घर खरीदा गया है. 

हाल ही में सुम्बुल ने अपने दोस्तों के लिए हाउस वॉर्मिंग पार्टी रखी. 

इस दौरान की उन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं. इनमें शिव और निम्रित नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस के और भी करीबी दोस्त हैं. साथ में बड़े पापा और पापा भी हैं. 

पार्टी धांसू थी, फोटोज देखकर समझ आ रहा है. सभी ने खूब एन्जॉय किया है. 

सुम्बुल के चाहने वाले उन्हें नए घर की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

फैन्स भी सुम्बुल के लिए बहुत खुश हैं. हम भी सुम्बुल को मुबारकबाद देते हैं.