18 Apr 2025
Credit: Riva Arora
एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर रीवा अरोड़ा अक्सर ही ट्रोल्स के टारगेट पर रहती हैं. कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर.
पिछले काफी समय से रीवा को देखकर लोग कह रहे हैं कि 19 साल की उम्र में उन्होंने लिप फिलर्स लिए हैं, साथ ही कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवा ली है.
अब एक्ट्रेस ने इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने अपने खूबसूरत लुक्स का क्रेडिट जीन्स को दिया है.
रीवा ने 17 अप्रैल के दिन खुद की कुछ बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही कुछ हाल-फिलहाल की क्लिक की फोटोज भी शेयर की थीं.
दोनों में डिफ्रेंस देखने के बाद यूजर्स का कहना रहा कि वो 'प्लास्टिक' दिख रही हैं. लिप फिलर्स लिए हैं, जिसकी वजह से वो नकली दिक रही हैं.
रीवा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- मेरे जीन्स इतने अच्छे हैं कि लोगों को लग रहा है कि मैंने सर्जरी करा ली है. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं नैचुरल हूं.
पिछले दिनों रीवा हेडलाइन्स में आई थीं. दरअसल, इतनी कम उम्र में उन्होंने डॉक्टरी की डिग्री ली थी, जिसके बाद भी वो काफी ट्रोल हुई थीं.