19 की एक्ट्रेस ने बनाया सपनों का आशियाना, गृहप्रवेश की शेयर की झलक, Photos

11 Oct 2023

फोटो- अशनूर कौर, इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अशनूर कौर ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर लिया था. पांच साल की थीं, जब 'झांसी की रानी' में यह नजर आई थीं. 

अशनूर ने किया शिफ्ट

एक्ट्रेस ने अब खुद का मुंबई में गर खरीद लिया है. सपनों का आशियाना बनवा लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 

अशनूर ने हाल ही में गृह प्रवेश की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर कीं, जिनमें उन्होंने बताया कि नए घर पर पाठ रखा गया था. 

साथ ही केक कट करके पार्टी की गई थी. परिवार के सभी लोग इस दौरान मौजूद रहे. कुछ करीबी दोस्तों ने भी एन्जॉय किया. 

फोटोज शेयर करते हुए अशनूर ने लिखा- हम घर खरीदते हैं, पर वो घर परिवार से बनता है. 

"प्रार्थना, डांस और ढेर सारी हंसी से बनता है. हम परिवार के सभी लोग अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं."

अशनूर कौर के इंडस्ट्री फ्रेंड्स और स्कूल फ्रेंडस उन्हें नए घर की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.