18 साल की एक्ट्रेस का पूरा हुआ सपना, बनी डॉक्टर, बोली- गर्व है

8 Mar 2025

Credit: Riva Arora

फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से मशहूर हुईं रीवा अरोड़ा, 18 साल की हैं. इतनी कम उम्र में ये डॉक्टर बन चुकी हैं. इसकी जानकारी रीवा ने खुद सोशल मीडिया पर दी. 

रीवा बनीं डॉक्टर

रीवा ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो रेड कैप और कोट में नजर आ रही हैं. हाथ में डॉक्टर की डिग्री का सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ है. 

रीवा ने कैप्शन में लिखा है- अब मैं डॉ. (एच) रीवा अरोड़ा हूं. यहां तक पहुंचना मेरे लिए मुश्किल रहा, लेकिन मेरा सपना अब पूरा हो चुका है. मैं अपनी इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. 

"डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Honoris Causa) इन डिजिटल इन्फ्लुएंस और महिला सशक्तिकरण में मैंने डिग्री हासिल कर ली है."

"मैं तहे दिल से दो लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया. नई जर्नी, सीखने और आगे आने वाली अनगिनत संभावनाओं को अपनाने की ओर एक कदम है."

बता दें कि जख्मी हालत में रीवा अपनी डिग्री लेने के लिए कॉलेज पहुंची थी. रीवा के पैर में चोट लगी हुई नजर आ रही है. पट्टी हो रखी है. लेकिन रीवा के जज्बे में कोई कमी नहीं दिखती.