बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' की 10 साल बाद पर्दे पर वापसी, 65 साल के एक्टर संग करेंगी काम

2 जुलाई 2025

फोटो क्रेडिट: @harshaalimalhotra_03

साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से डेब्यू करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. उन्हें अपनी दूसरी फिल्म भी मिल गई है.

बड़ी हो गई 'मुन्नी'

'बजरंगी भाईजान' में हर्षाली ने मुन्नी नाम की बच्ची का रोल किया था. इस रोल में हर्षाली की मासूमियत को खूब पसंद किया गया और मुन्नी के नाम से ही वो दर्शकों के बीच फेमस हो गईं थी.

महज 7 साल की उम्र में सलमान खान संग फिल्म कर हर्षाली फैंस की फेवरेट बन गई थीं. इस फिल्म में उनका एक भी डायलॉग नहीं था, फिर भी उन्हें प्यार मिला. अब 10 साल बाद हर्षाली फिर से पर्दे पर लौट रही हैं.

हर्षाली मल्होत्रा को साउथ फिल्म 'अखंडा 2' में लीड रोल मिला है. इसमें वो जननी नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी. हर्षाली ने खुद इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फिल्म 'अखंडा 2' में साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण भी अहम रोल में नजर आएंगे. पिक्चर के फर्स्ट पार्ट 'अखंडा' में नंदमुरी को डबल रोल में देखा गया था.

इस फिल्म का निर्देशन Boyapati Sreenu कर रहे हैं. 'अखंडा 2', दशहरे के मौके पर 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में हर्षाली ने नई फिल्म के लिए फैंस का प्यार और आशीर्वाद मांगा है.

हर्षाली मल्होत्रा 17 साल की हैं. 'अखंडा 2' उनकी पहली तेलुगू फिल्म है. इसके अलावा वो टीवी शो 'कुबूल है' और 'लौट आओ तृषा' में भी काम कर चुकी हैं.