4 दिसंबर 2024
Credit: Social Media
मार्वल यूनिवर्स की 'लोकी' सीरीज में काम करने वाले एक्टर जैक वील इन दिनों काफी मुश्किल भरा जीवन जी रहे हैं.
Credit: Social Media
जैक ने हाल ही में अपनी जिंदगी का एक सबसे बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'टिकटॉक' पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अब बेघर हो चुके हैं.
Credit: Social Media
जैक ने वीडियो में कहा, 'मैं जैक एक फेमस एक्टर हूं, 17 साल का हूं और मैं इस समय बेघर हो चुका हूं. आप मुझे लोकी सीरीज से जानते होंगे या और भी किसी फिल्म से जिसमें मैंने काफी अहम किरदार निभाए हैं.'
Credit: TikTok/@jackvealfitness
'मैंने अपनी निजी जीवन में क्या घट रहा होता है इसके बारे में बहुत कम बात की है, लेकिन आज मुझे लगता है कि सच सभी के सामने लाना जरूरी है.'
Credit: TikTok/@jackvealfitness
जैक ने वीडियो में आगे बताया, 'मेरे पास कहीं भी रहने के लिए जगह नहीं है और मुझे मदद चाहिए. मैं सड़कों पर सो रहा हूं. मैं अभी एक ट्रेलर में सोता हूं जिसकी खिड़कियां टूटी हुई हैं.'
Credit: Social Media
'वो काफी असुरक्षित है और मेरे काम से भी 2 घंटे की दूरी पर है. इस कारण से मुझे रोज काम पर पहुंचने में तकलीफ होती है. ये काफी मुश्किल है, जीवन काफी कठिन है. इस समय मेरे पास कुछ नहीं है.'
Credit: Social Media
जैक ने वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए कहा, 'मैं अपने घुटनों पर बैठकर आपसे भीख मांग रहा हूं कि आप इस वीडियो को शेयर करें और ये मेसेज फैलाएं कि सरकार कैसे बच्चों के साथ बर्ताव कर रही है.'
Credit: Social Media
जैक ने बताया कि उन्हें ऑटिसम, ADHD है और वो अपनी बाइपोलर और साइकोसिस की जांच भी करवा रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बचपन से अच्छी परवरिश नहीं हुई थी.
Credit: Social Media
जैक ने इन सब के बीच ये भी बताया कि उन्होंने वहां सामाजिक सेवाओं से भी मदद मांगने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने उनकी मदद करने से साफ इनकार कर दिया था.
Credit: Social Media