14 की उम्र में एक्ट्रेस ने लिए Lip Fillers, ग्रोथ हार्मोन लेकर हुई जवान? बदला लुक देख भड़के लोग

7 March 2024

Credit: Riva Arora

फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा सिर्फ 14 साल की हैं, लेकिन उनके लुक्स और रिवीलिंग फैशन सेंस देखकर उनकी उम्र पर यकीन कर पाना मुश्किल है. 

रीवा ने लिए लिप फिलर्स?

आज के दौर में जब एक्ट्रेस उम्र से छोटा दिखने के लिए सर्जरी का सहारा ले रही हैं, तो वहीं 14 साल की रीवा अपनी उम्र से काफी ज्यादा बड़ी लगती हैं. 

रीवा अरोड़ा को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि वक्त से पहले बड़ा दिखने के लिए उन्होंने ट्रीटमेंट लिया है. उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. 

लेकिन अब एक बार फिर रीवा अरोड़ा को लेकर डिबेट शुरू हो गई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें रीवा को देखकर कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. 

रीवा के लिप्स और फेस काफी बदला-बदला लग रहा है. यूजर्स का मानना है कि उन्होंने लिप फिलर्स लिए हैं. तस्वीरों में रीवा का मेकअप, लुक, ड्रेसिंग सेंस और सेंशुअस पोज देखकर लोग दंग रह गए.

यूजर्स का कहना है कि 14-15 साल की उम्र में रीवा 25 साल की एडल्ट लड़की लग रही हैं. इतनी कम उम्र में अपने से कई साल बड़ी लड़की की तरह दिखने पर लोग रीवा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

रीवा की मां को भी लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस के पेरेंट्स रीवा को उम्र से पहले जवान करने के लिए ग्रोथ हार्मोन्स के इंजेक्शन देते हैं. 

कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स रीवा की मां को जेल तक भेजने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रीवा की मां और डॉक्टर दोनों को ही जेल भेजना चाहिए. 

दूसरे ने लिखा- रीवा अपनी सही उम्र में भी एक्ट्रेस बन सकती है. उनके पेरेंट्स आर्टिफिशियल चीजों का सहारा क्यों ले रहे हैं. अन्य ने लिखा- जब ये 20-30 की होगी तब क्या होगा?

रीवा सिर्फ लुक्स की वजह से ही नहीं, बल्कि खुद की उम्र से करीब 24 साल बड़े करण कुंद्रा संग रोमांस करने पर भी लोगों की फटकार सुननी पड़ी थी. एक टीनेजर होकर इतने बड़े एक्टर संग रीवा का रोमांस लोगों को बहुत खला था.

रीवा अरोड़ा की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आ चुकी हैं. 

रीवा सबसे पहले रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में दिखी थीं, तब वो महज 1 साल की थीं. रीवा मॉम फिल्म में श्रीदेवी की बेटी बनी थीं. फिल्म गुंजन सक्सेना में उन्होंने यंग जाह्नवी का किरदार निभाया था.

उरी में रीवा विक्की कौशल की भांजी के रोल में दिखी थीं. छोटी उम्र में वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी हीरोइन के तौर पर नजर आ चुकी हैं. लेकिन बीते सालों में रीवा के लुक में ड्रास्टिक चेंज है. उन्हें पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना भी मुश्किल हैं.