आराध्या का बदला लुक, नए हेयरस्टाइल-मेकअप में देख खुश हुए फैन्स, वीडियो

4 March 2024

फोटो- सोशल मीडिया

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन संग जामनगर पहुंचीं. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को एन्जॉय किया. 

आराध्या का न्यू हेयरस्टाइल

इस दौरान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या चेयर पर बैठकर अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी एन्जॉय करती नजर आईं.

म्यूजिक पर दोनों तालियां बजाने के साथ हूटिंग भी करती दिखीं. वहीं, अभिषेक बैठे-बैठे झूमते नजर आए. फैन्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

खासकर आराध्या का हेयरस्टाइल की चर्चा हो रही है. व्हाइट लहंगा पहना था, जिसपर सिल्वर सुरोस्की से हैवी वर्क हुआ था. इसी के साथ की चोली पहनी थी.

दुपट्टे पर फ्लावर्स लगे थे जो हैंडवुवन थे. लाइट मेकअप किया था और बालों को बीच से डिवाइड करके हेयरबैंड लगाया हुआ था.

हंसते-मुस्कुराते हुए आराध्या तालियां बजाते हुए बैठे-बैठे म्यूजिक पर झूम रही थीं. लाइट शेड लिपस्टिक लगाई थी जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.

फैन्स आराध्या को देखकर काफी खुश नजर आए. पहली बार इन्हें मेकअप और बदले हुए कुछ नए हेयरस्टाइल में स्पॉट किया गया है. कहना पड़ेगा, आराध्या भी अब कई नई चीजें ट्राय कर रही हैं.