उम्र से ज्यादा समझदार आराध्या, कजिन की मुरीद हुईं नव्या, बताया टैलेंट का खजाना

17 Apr 2024

Credit: Instagram

बच्चन परिवार की लाडली बेटी नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. हर मुद्दे को लेकर नव्या का एक स्ट्रांग ओपिनियन होता है, जिसके लिये उन्हें पसंद किया जाता है.

आराध्या की तारीफ में बोलीं नव्या

ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में भी उन्होंने मॉर्डन जमाने और महिलाओं को लेकर कई सारी बातें कहीं. उनसे ये पूछा गया कि वो अपनी कजिन आराध्या को क्या सलाह देंगी.

इस पर उन्होंने कहा- आराध्या अपनी उम्र से बहुत ज्यादा समझदार है. वैसे भी मैंने आज के बच्चों को देखा है, वो हर मामले में बहुत स्मार्ट होते हैं. 

'वो हमसे बहुत आगे हैं. आराध्या समझदार और टैलेंटेड है. उसे हर चीज की ज्यादा जानकारी है. जब मैं उसके उम्र की थी, तब मुझे इतना सब नहीं पता था.'

'मुझे लगता है कि आज कि यंग वुमेन जेनरेशन कई मामलों में काफी आगे है, जो ठीक भी है. उनकी वजह से दुनिया में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे.'

'इसलिये मैं आराध्या को किसी तरह की सलाह नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि उसके अंदर बहुत सारी ऐसी क्वालिटी हैं, जो मुझे उससे सीखनी चाहिये.'

'मुझे पता है कि वो अपनी लाइफ में बहुत कुछ करने वाली है और मैं ये सब देखने के लिए एक्साइटेड हूं.'