हाइट में मां ऐश्वर्या राय के बराबर पहुंचीं आराध्या, फैन्स बोले- अब बस हेयरस्टाइल और बदल दो

30 Sept 2023

फोटो- योगेन शाह

ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस के लिए बीती रात रवाना हुईं. एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया. 

पेरिस गईं आराध्या-ऐश्वर्या

ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या नजर आईं. वहीं, आराध्या ने ब्लू पायजामा और स्काई ब्लू टॉप पहना था. पैपराजी को दोनों ने एयरपोर्ट के दरवाजे के पास रुककर पोज दिए. 

इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आराध्या, मां ऐश्वर्या को गले लगाते दिख रही हैं. 

इतने में पैपराजी के सामने ही ऐश्वर्या ने कहा- देखो, यह मेरी हाइट के बराबर हो गई है. बता दें कि आराध्या केवल 12 साल की हैं. 

क्यूट एक्स्प्रेशन्स पर फैन्स फिदा हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- दोनों मां-बेटी की बॉन्डिंग कितनी खूबसूरत नजर आ रही है. 

एक और फैन ने लिखा- ऐश्वर्या ने बेटी को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. मां की कितनी इज्जत करती हैं ये. 

कुछ फैन्स ऐश्वर्या से पूछ रहे हैं कि आखिर वह पेरिस क्यों गई हैं. कोई नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में वहां गई हैं क्या?