फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की. फिल्म को क्रीटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ हर ओर हो रही है.
आराध्या ने बताया 'घूमर' का क्लाइमैक्स
पर क्या आप जानते हैं कि अभिषेक की फिल्म 'घूमर' के क्लाइमैक्स में 11 साल की उनकी बेटी आराध्या बच्चन का हाथ है.
हां, आपने सही पढ़ा. आराध्या बच्चन ने ही अभिषेक को फिल्म का क्लाइमैक्स सजेस्ट किया था. फैन्स आराध्या को होशियार और क्रिएटिव बता रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर आर बालकी ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आराध्या ने ही फिल्म का क्लाइमैक्स सीन सजेस्ट किया था.
बॉलीवुड स्पाई को दिए इंटरव्यू में आर बालकी ने कहा- अभिषेक अपनी बेटी आराध्या से बैठकर बात कर रहे थे. उन्हें बता रहे थे कि फिल्म की एंडिंग इस तरह होने वाली है.
"आराध्या ने कहा कि आप आखिर में घूमर क्यों नहीं करते हैं और फिर वहां से वॉकआउट कर लीजिएगा. काफी अच्छा रहेगा यह क्लाइमैक्स."
आर बालकी ने कहा कि अगर एक बच्चे के अंदर इस तरह की क्रिएटिविटी आ रही है तो यह अपने आप में प्यार और गहराई की मिसाल है.
"एक फिल्म और उसके क्लाइमैक्स को समझने के लिए काफी समझदारी की जरूरत होती है जो मैंने आराध्या में तब देखी जब उन्होंने फिल्म का क्लाइमैक्स सजेस्ट किया."
अभिषेक भी आराध्या के सजेशन से काफी खुश थे. टीम ने काफी सुंदरता के साथ उनका डांस कैप्चर किया, जिसके लिए एक्टर आभारी हैं.