64 की उम्र में कुंवारे हैं TV के 'भीष्म', क्यों अकेले बिता रहे जिंदगी?

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन और बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जो बिना शादी किए बिंदास जिंदगी जी रहे हैं. इनमें से एक महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना भी हैं. 

मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी

64 साल के मुकेश खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर कई अहम किरदार निभाए हैं. 

हालांकि, उन्हें पहचान 'महाभारत' के भीष्म पितामह और 'शक्तिमान' शो के शक्तिमान बनकर मिली है. मुकेश खन्ना ने अपने किरदारों से सभी का दिल जीता.  

वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. एक वक्त पर एक्टर की शादी को लेकर कई सारी अफवाहें उड़ी थीं.  

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल निभाने के बाद उन्होंने शादी ना करने की कसम खाई. 

इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, मैं बता दूं कि मैं इतना महान नहीं हूं और कोई भी मनुष्य भीष्म पितामह नहीं बन सकता.

 मैंने अपने निजी जीवन में भीष्म की तरह कोई प्रतिज्ञा नहीं ली है. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. शादी किस्मत में लिखी होती है. अफेयर नहीं लिखे होते.  

शादी दो आत्माओं का मिलन है, जो 24 घंटे एक साथ रहती हैं. शादी के बाद दो लोगों का जीवन बदल जाता है. शादी होनी होगी, तो होगी. पर अब मुझे ऐसी लड़की नहीं मिली. 

आगे उन्होंने कहा था कि ये उनका पर्सनल मैटर है. इसलिए इस पर कंट्रोवर्सी ना की जाए. 

अब मुकेश खन्ना का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वो फैंस से अपने मन की बात शेयर करते रहते हैं.