14 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

नानी, फ्रेंड्स, ऐश्वर्या- अभिषेक संग आराध्या ने की पार्टी, फैन्स बोले- बहुत प्यारी हो आप

आराध्या ने की पार्टी

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत कम एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स ये कभी नहीं देतीं. 

पर आराध्या बच्चन का एक फैन पेज जरूर है, जो बच्चन परिवार के कुछ पर्सनल लाइफ अपडेट्स देता नजर आता है. 

सोशल मीडिया पर आराध्या की फैमिली और फ्रेंड्स संग कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं.

इनमें आराध्या ब्लैक ट्रैकपैंट्स, येलो जैकेट में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में पूरा परिवार साथ में दिख रहा है.

ऐश्वर्या रेड लॉन्ग कुर्ता और ब्लैक पैंट्स में दिख रही हैं. अभिषेक ने हुडी पहनी है और आराध्या, नानी के पास बैठीं पोज दे रही हैं. 

इस पार्टी में आराध्या की दो फ्रेंडस भी शामिल हुई थीं, जिनके साथ इन्होंन क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.

बात करें ऐश्वर्या की तो जल्द ही एक्ट्रेस 'पोन्नियिन सेलवन 2' में नजर आने वाली हैं. 

इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने काफी मोटी फीस ली है. कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या ने 12 करोड़ चार्ज किए हैं. 

फिल्म में इनके रोल की बात करें तो दोबारा से एक्ट्रेस प्रिंसेस नंदिनी के रोल में नजर आएंगी.