धर्म के लिए टूटा रिश्ता, फिर नए प्यार में एक्ट्रेस, किसकी बांहों में हुई रोमांटिक?

8 Aug 2025

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, आसिम रियास से ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद फाइनली मूव ऑन कर चुकी हैं.

हिमांशी को मिला प्यार!

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

अब लगता है कि हिमांशी खुराना को अपना नया प्यार मिल गया है. क्योंकि एक्ट्रेस की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो गई है.

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

हिमांशी खुरानी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सभी को सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या वो पंजाबी सिंगर को डेट कर रही हैं?

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

दरअसल हिमांशी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. जिसमें वो पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर के साथ नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

मनिंदर और हिमांशी दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं और उनकी स्माइल भी देखने लायक हैं. हालांकि हिमांशी ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है.

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

इस नई फोटो पर नेटिजेंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने तो कह दिया ये आसिम से अच्छा है. वहीं एक यूजर ने कहा, 'दोनों को साथ देख खुश हूं.' वहीं किसी ने इसे  प्रमोशन का हिस्सा बताया.

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

बता दें कि हिमांशी और आसिम की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. हालांकि दोनों के ब्रेकअप का कारण अलग-अलग धर्म होना था.

Photo: Instagram/@iamhimanshikhurana

वहीं मनिंदर बुट्टर की बात करें तो वो एक पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. जो अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई फेमस गाने गाए हैं.

Photo: Instagram/@maninderbuttar