By: Aajtak Education
तमिलनाडु के एक डिलीवरी बॉय विग्नेश इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. डिलीवरी बॉय से PCS ऑफिसर बनने के संघर्ष की कहानी की मिसाल दी जा रही हैं.
दरअसल, विग्नेशन तमिलनाडु के रहने वाले हैं और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) में काम करते हैं लेकिन सपना अफसर बनने का था.
जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए सरकारी नौकरी की तैयारी की और तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) से प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (PCS) पास की है.
जोमैटो ने विग्नेश की इस कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए उनकी फैमिली के साथ एक तस्वीर शेयर ट्विटर पर शेयर की है.
जोमैटो ने हर्ट वाली इमोजी के साथ इसके कैप्शन में लिखा- 'विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने Zomato डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की.
ग्रुप-IV सेवाओं में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-IV यानी तमिलनाडु पीसीएस परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2023 को घोषित किया गया था.
यह परीक्षा पिछले साल 24 जुलाई 2024 को विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर ग्रेड- I, बिल कलेक्टर, फील्ड असिस्टेंट और स्टोर कीपर जैसे विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी.