एक ऑर्डर पहुंचाने के Zepto-Blinkit डिलवरी बॉय को कितने रुपये मिलते हैं?

20 Mar 2025

ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप के जरिये सामान कुछ ही मिनटों में घर के दरवाजे तक आ जाता है.

Credit: Pixabay

ऑर्डर करने के बाद जब डिलिवरी बॉय दरवाजा खटखटाता है तो  अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि हमारा इतने का ऑर्डर था, इतना डिलिवरी चार्ज लगा, जीएसटी भी दिया लेकिन इसमें से डिलिवरी वाले को कितना मिला?

छह महीने से ग्रोसरी डिलिवरी का काम कर रहे शिवम पाण्डेय ने बताया कि राइडर की इतनी भी ज्यादा कमाई नहीं होती है. .

Credit: Pixabay

'हम दिन की 35–40 राइड ले लेते हैं. यह घटती और बढ़ती भी रहती हैं.' शिवम Zepto और Blinkit में काम करते हैं.

शिवम ने बताया कि एक किलोमीटर की राइड पर डिलिवरी बॉय के खाते में 10–15 रुपए आ जाते हैं.

Credit: Getty Image

कई बार ये पैसे बढ़ा भी दिए जाते हैं और कई बार घटा भी दिए जाते हैं.

Credt: Getty Images

अगर आप ऐवरेज लगाकर चलें तो औसतन एक किलोमीटर पर राइडर को 9 रुपए मिल रहे हैं.

Credit: Getty Images

शिवम ने बताया कि कस्टमर चाहे 50 रुपये का ऑर्डर करे या 500 का, डिलिवरी बॉय को किलोमीटर के हिसाब से ही पैसै मिलते हैं.

Credit: Pixabay

डिलिवरी बॉय ने बताया कि उनकी कुल कमाई सिर्फ और सिर्फ ऑर्डर डिलिवर करने पर निर्भर होती है.

Credit: Pixabay

वे जितने ज्यादा ऑर्डर डिलिवर करेंगे, उनकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी.

त्योहारों के दौरान उन्हें किसी भी तरह का अतिरिक्त बोनस ऐसे में डिलिवरी बॉय को अपने काम के जरिए ही अपनी कमाई पूरी करनी पड़ती है, और त्योहारों पर उनका काम पहले जैसा ही जारी रहता है, बिना किसी विशेष बोनस के.

लेकिन त्योहारों या किसी विशेष दिन पर रोज के मुकाबले ज्यादा ऑर्डर आते हैं, इससे उनकी कमाई हो जाती है. या गिफ्ट नहीं दिया जाता.

वे यह भी बताते हैं कि कंपनी की ओर से विशेष अवसरों या त्योहारों पर कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन या इंसेंटिव भी नहीं मिलता.

Credit: Getty Images