09 Feb 2025
टेक इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है, और आने वाले वर्षों में टेक स्किल्स में महारथ रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग सबसे ज्यादा होगी.
वाशिंगटन के सीऐटल (अमेरिका) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर उत्सव ने अपने यूट्यूब चैनल पर 6 टेक स्किल के बारे में बताया है, जो 2025 और आगामी वर्षों में काफी काम आ सकते हैं.
अगर आप बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उत्सव द्वारा बताए गए छह टेक स्किल आपके काफी काम सकते हैं. ये स्किल्स न सिर्फ करियर ग्रोथ के लिए बल्कि इंडस्ट्री की बदलती जरूरतों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.
आज के दौर में मोनोलिथिक सिस्टम से माइक्रोसर्विस आर्किटेक्चर और डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम की ओर शिफ्ट हो रहा है.
बड़े स्केलेबल और हाई-परफॉर्मेंस एप्लिकेशन बनाने के लिए क्लाउड-नेटिव, सर्वरलेस और कंटेनराइजेशन (Docker, Kubernetes) का ज्ञान जरूरी हो गया है.
बिग डेटा, मशीन लर्निंग और एनालिटिक्स का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे डेटा इंजीनियरिंग की मांग भी तेजी से बढ़ रही है.
ETL पाइपलाइन्स, डेटा प्रोसेसिंग फ्रेमवर्क (Apache Spark, Hadoop) और डेटाबेस मैनेजमेंट का ज्ञान आवश्यक होगा.
चाहे कोई भी नई तकनीक आए, मजबूत प्रोग्रामिंग कौशल की हमेशा जरूरत होगी. Python, Java, JavaScript, C++ जैसी भाषाओं में निपुण होना और एल्गोरिदम व डेटा स्ट्रक्चर्स की गहरी समझ आने वाले वर्षों में भी सबसे महत्वपूर्ण होगी.
AI और मशीन लर्निंग अब सिर्फ रिसर्च तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर इंडस्ट्री में इंटीग्रेट हो रहा है.
TensorFlow, PyTorch, Scikit-learn जैसी लाइब्रेरी का ज्ञान और डेटा मॉडलिंग, NLP, कंप्यूटर विजन जैसी तकनीकों की मांग बढ़ेगी.
आज के डेवलपर्स के लिए DevOps, CI/CD पाइपलाइन्स, ऑटोमेशन, क्लाउड टेक्नोलॉजी (AWS, GCP, Azure), कंटेनर मैनेजमेंट (Kubernetes) और...
कोडिंग के लिए VS Code, JetBrains IDEs, GitHub, Docker जैसे मॉडर्न टूल्स की जानकारी होना जरूरी होगा.
साइबर अटैक और डेटा ब्रीच की घटनाओं में तेजी आई है, जिससे साइबर सिक्योरिटी, एन्क्रिप्शन, API सिक्योरिटी और पेन टेस्टिंग का ज्ञान बहुत जरूरी हो गया है.
कंपनियां अब Zero Trust Architecture और Secure Coding Practices को अनिवार्य मान रही हैं.
All Photos Credit: Pexels