जापान के लोगों से 6 स्किल्स सीखकर बन सकते हैं स्मार्ट लर्नर 

11 Mar 2025

Credit: Meta

जापान के लोगों को काफी स्मार्ट माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि वहां के लोगों का दिमाग काफी तेज होता है. इसके साथ ही ये देश टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी एडवांस है.

जापान के लोग पहले 25 मिनट तक लगातार पढ़ते हैं, इसके बाद 5 मिनट तक आराम करते हैं. लगातार 4 बार ऐसा करने के बाद एक लंबा ब्रेक लें. इससे आप थकेंगे नहीं और फोकस्ड रहकर पढ़ाई कर पाएंगे.

1. Pomodoro Techniques

Credit: Credit name

जापान के लोग छोटे-छोटे कार्ड पर लिखकर चीजों को याद रखते हैं. इसे बार-बार देखकर वे चीजों को याद रखते हैं. ऐसे में कोई भी टॉपिक लंबे समय तक याद रहता है.

2. Flash Card technique

Credit: Credit name

माइंड मैपिंग का मतलब है किसी बात को लेकर एक मैपिंग तैयार करना. जैसे आप किसी सब्जेक्ट को बीच में पेपर पर लिखकर याद कर रखने वाले टॉपिक को जोड़ सकते हैं.

3. Mind Mapping

Credit: Credit name

इसमें आपको किसी भी याद करने वाले टॉपिक को तीन हिस्से में बांधना है. जिसमें पहले हिस्से में नोट्स. दूसरे हिस्से में सवाल और तीसरे हिस्से में डाउट लिख सकते हैं.

4. Cornell Notes

Credit: Credit name

इस तकनीक की मदद से हर दिन अपने आप में कुछ सुधार करना होता है और हर दिन थोड़ी देर के नियमित पढ़ाई करनी है. 

5. Kaizen

Credit: Credit name

इस तकनीक के जरिए अगर आपने कुछ पढ़ा है तो उसे लिखना भी होता है, लिखने से चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं.

6. Output Practice

Credit: Credit name