क्या आप भी हैं अच्छे Writer? खास होती है ऐसे लोगों की पर्सनैलिटी

31 Jan 2024

Credit: Freepik

क्या आप भी अपने गहरे विचारों और भावनाओं को लफ्जों में उतारना पसंद करते हैं? आइये जानते हैं आपकी ये आदत आपके बारे में क्या कहती है.

Writer's Personality

Credit: Freepik

बेतरतीब ढंग से अपने विचारों को कागज़ पर उकेरने वालो लोग रचनात्मक, प्रेरित, प्रतिबद्ध और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल वाले लोग होते हैं. 

Writer's Personality

Credit: Freepik

लेकिन लेखक आमतौर पर इंट्रोवर्ट होते हैं और दूसरों की तुलना में अपनी कंपनी का अधिक आनंद लेते हैं.

Writer's Personality

Credit: Freepik

लेखक बेहद संवेदनशील भी होते हैं क्योंकि वे न केवल अपनी भावनाओं को समझते हैं, बल्कि यह भी समझते हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं. 

Writer's Personality

Credit: Freepik

लिखने का शौक रखने वाले लोग बेहद क्रिएटिव होते हैं और जल्द सीखने वाले होते हैं. ये लोग जिज्ञासु भी होते हैं. 

Writer's Personality

Credit: Freepik

इन लोगों के पास लोगों और अपने आस-पास की दुनिया के प्रति एक अनूठा दृष्टिकोण है और जितना अधिक लिखते हैं ये उतना बेहतर स्वयं को समझते हैं.

Writer's Personality

Credit: Freepik

एक अच्छे लेखक में अनुशासन, विस्तार से जानकारी, मजबूत शब्दावली, परिवर्तन और अनुभव के लिए खुलापन, बेहतर स्पष्टता, कलात्मक, खोजी, जिज्ञासु, सहानुभूतिपूर्ण और दयालु होते हैं.

Writer's Personality

Credit: Freepik