रंगमंच प्रेमियों के लिए इस वजह से खास है आज का दिन
By Aajtak Education
27 March 2023
थिएटर आर्ट्स के महत्व और उनके द्वारा समाज में लाए जाने वाले परिवर्तनों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और आईटीआई सेंटर हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस या वर्ल्ड थिएटर डे मनाते हैं.
अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने 1961 में विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत की थी.
पेरिस में 1962 में 'थिएटर ऑफ नेशंस' सीजन के उद्घाटन की सालगिरह यानी 27 मार्च को इस दिन के तौर पर चुना गया और तब से प्रतिवर्ष मनाया गया.
अंतरराष्ट्रीय थिएटर संस्थान के 85 केंद्रों के अलावा, दुनियाभर के कॉलेज, स्कूल और थिएटर्स के लिए आज का दिन खास है.
इस वर्ष, अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने विश्व रंगमंच दिवस 2023 की थीम 'रंगमंच और शांति की संस्कृति' रखी है.
ये भी देखें
क्या होता है सहायक नगर निवेशक का काम, जिन्हें बिहार सरकार दे रही 1.5 लाख सैलरी
पवित्र वाला पाक नहीं... ये है पाकिस्तान के नाम का असली मतलब
सस्ती, सुंदर, टिकाऊ... सिरेमिक छोड़ अब ये खास टाइल्स लगवा रहे लोग!
जानिए क्यों मरने के बाद भी जानलेवा होता है सांप?