विश्व टेलीविजन दिवस मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 1996 में की थी.
उसी साल, संयुक्त राष्ट्र ने पहली विश्व टेलीविजन फोरम का आयोजन भी किया था.
इस फोरम में दुनिया भर के मीडिया हस्तियों ने टेलीविजन के बढ़ते महत्व पर चर्चा की थी. तभी से संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया.
ग्लोबल टीवी ग्रूप ने विश्व टेलीविजन दिवस 2023 के लिए "Accessibility" थीम चुना है.इस थीम का मतलब है कि टीवी सभी के लिए सुलभ हो.
भारत में टीवी का इतिहास 1959 से शुरू होता है. भारत में दूरदर्शन की स्थापना 15 सितंबर 1959 में हुई थी.
1970 के दशक में, भारत में निजी टेलीविजन चैनलों की शुरुआत हुई.