11 Jul 2024
aajtak.in
आज विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) है. ऐसे में आज दुनियाभर में दुनिया और अपने-अपने देशों की आबादी की चर्चा हो रही है.
All Photos- Pixabay
भारत में भी जनसंख्या अहम मुद्दा है और अब जनसंख्या का आंकड़ा 144 करोड़ पहुंच गया है और जल्द ही 145 करोड़ पहुंचने वाला है.
Worldometer वेबसाइट के अनुसार, अभी भारत की जनसंख्या 1,442,118,020 (खबर लिखने तक) हो गई है और लगातार ये मीटर बढ़ रहा है.
इसी वेबसाइट के अनुसार, आने वाले सालों में जनसंख्या काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि 2025 तक भारत की आबादी 1,670,490,596 तक हो सकती है.
वैसे 2011 में सरकार की ओर से जारी की गई पॉपुलेशन प्रोजेक्शन रिपोर्ट में अनुमान था कि 2024 में भारत की आबादी करीब 140 करोड़ होगी, लेकिन ये 144 करोड़ से ज्यादा है.
अगर दुनिया की बात करें अभी विश्व की जनसंख्या 8,118,835,999 है और भारत दुनिया में पहले स्थान पर है. भारत में 36.3 फीसदी आबादी अर्बन है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि आबादी आने वाले 77 सालों में दोगुनी हो सकती है और एक वक्त बाद यह कम होने लगेगी.