आज 1:59 बजे क्या होने वाला है खास...
By Aajtak Education
14 March 2023
हर वर्ष 14 मार्च को वर्ल्ड पाई डे (World Pi Day) मनाया जाता है. यह एक ग्रीक लैटर है जिसका प्रयोग एक मैथमेटिकल कॉन्स्टैन्ट के तौर पर होता है.
Pi (π) स्थिरांक की मदद से नदियों की लंबाई, ब्रह्मांड के आकार, तारों के बीच की घुमावदार दूरी और पिरामिड के आकार की माप आदि की जाती है.
Pi का मान दशमलव के कई अंकों तक होता है. साधारण तौर पर Pi का मान 3.14 माना जाता है.
3.14 को साल के तीसरे महीने की 14 तारीख के तौर पर देखा जाता है. यही 14 मार्च को विश्व पाई डे के तौर पर मनाने की खास वजह है.
14 मार्च को 1:59:26 बजे पाई का मान दशमलव के सात अंकों तक शुद्ध पाया जाता है यानि 3.1415926
यानी हर वर्ष 14 मार्च को 1:59:26 बजे वर्ल्ड पाई डे मनाया जाता है क्योंकि इस समय डेट एंड टाइम का मान 3.1415926 होता है.
हालांकि, आज ही के दिन महान फिजिसिस्ट एलबर्ट आइंस्टीन का जन्मदिन भी है जिसके कारण भी आज का दिन पाई डे के तौर पर चुना गया था.
ये भी देखें
जहां गिरता है परमाणु बम, कई 100 किलोमीटर हो जाता है तबाह? ऐसा होता है मंजर
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?
UPSC क्रैक कर सोशल मीडिया पर छाईं पूर्वा चौधरी, वायरल हो रहीं ग्लैमरस फोटोज
UP बोर्ड 12वीं में आ गए छप्पर फाड़ नंबर, टॉपर की मार्कशीट वायरल