एक घंटे की क्लास की फीस पौने दो लाख...ये है दुनिया का सबसे Exclusive स्कूल! ऐसा क्या पढ़ाते हैं?

09 July 2025

दुनिया के बाकी स्कूलों में प्रॉपर क्लासेस, होमवर्क, क्लासवर्क, अलग-अलग सबजेक्ट की किताबें आदि होती हैं.

Credit: Pixabay

लेकिन दुनिया में एक ऐसा Exclusive स्कूल है, जो आम स्कूलों से काफी अलग है. इस स्कूल को स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने बनाया है.

Credit: Pixabay

Astranova स्कूल में बच्चों की सोचने की छमता को मजबूत किया जाता है. यहां ना कोई एग्जाम ना होता और ना ही किसी भी तरह के मार्क्स मिलते हैं.

Credit: Representational Image (Pixabay)

इस स्कूल में बच्चे साइंस और मैथ्स की जरूरी चीजें समझते हैं. यह स्कूल ऑनलाइन क्लासेस लेता है. यहां प्रैक्टिकल और डीप लर्निंग पर फोकस किया जाता है.

Credit: Representational Image (Pixabay)

एक क्लास में 6 से 16 बच्चे ही रहते हैं. एक क्लास 2 घंटे की होती है. इस स्कूल की शुरुआत 9 बच्चों से हुई थी.

Credit: Representational Image (Pixabay)

इसके साथ ही एक खास क्लास होती है – "आर्ट ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग", जिसमें बच्चों को सिखाया जाता है कि किसी भी समस्या को कैसे सोच-समझकर हल किया जाए.

Credit: Astra Nova School

यहां एक घंटे की क्लास की फीस लगभग 1.88 लाख रुपये (2200 डॉलर) है.

Credit: Astra Nova School

कोई भी छात्र कम से कम 2 घंटे की क्लास के लिए नामांकन कर सकता है, और अधिकतम 16 घंटे तक की क्लास ली जा सकती है.

Credit: Astra Nova School

अगर कोई बच्चा फुल 16 घंटे की क्लास करता है, तो पूरे कोर्स की कीमत लगभग 30.20 लाख रुपये (35,200 डॉलर) तक हो सकती है.

Credit: Astra Nova School

इस स्कूल में बच्चों के लिए परमानेंट शिक्षक हैं, जिनके साइंस, स्पेस, मैथ्स आदि फील्ड में महारत हासिल है.

Credit: Astra Nova School