20 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व बाल दिवस? जानें वजह

20 Nov 2024

Photo Credit: AI जनरेटेड

हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस (Children's Day) के रूप में मनाया जाता है. लेकिन दुनियाभर में 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस (World Children Day) मनाया जाता है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

दुनियाभर में बाल दिवस मनाने का मकसद सभी देशों में बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य और बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

यूनाइटेड नेशनंस जनरल असेंबली (UNGA) समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठन बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं. यूनाइटेड नेशनंस इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स इमरजेंसी फंड (UNICEF) भी बाल विकास और कल्याण की दिशा में काम कर रहा है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

20 नवंबर, यह तारीख उस दिन के लिए भी याद की जाती है जब यूनाइटेड नेशनंस जनरल असेंबली (UNGA) ने बाल अधिकारों की घोषणा की थी. 

विश्व बाल दिवस का इतिहास

Photo Credit: AI जनरेटेड

विश्व बाल दिवस मनाने की शुरुआत 1954 में हुई थी, जब 20 नवंबर 1954 को पहली बार यूनिवर्सल चिल्ड्रन्स डे (Universal Children's Day) मनाया गया था. तब से, हर साल यह दिन मनाया जा रहा है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

इसलिए 20 नवंबर, बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की वर्षगांठ भी है. इसलिए इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.

Photo Credit: AI जनरेटेड

विश्व बाल दिवस बच्चों के जीवन में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह हमें याद दिलाता है कि बच्चों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में पलने का अधिकार है.

विश्व बाल दिवस का महत्व

Photo Credit: AI जनरेटेड

हर साल विश्व बाल दिवस नई थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम है, 'हर बच्चे के लिए, हर अधिकार (For Every Child, Every Right).' यह बच्चों के मौलिक अधिकारों की ओर ध्यान खींचती है.

विश्व बाल दिवस 2024 थीम

Photo Credit: AI जनरेटेड