इंस्टाग्राम जनरेशन का यह शब्द बना ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2024, जानिए इसका मतलब

04 Dec 2024

ब्रेन रोट' को 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है. 'ब्रेन रोट' (Brain Rot) शब्द लो-क्वालिटी वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट के एक्सेसिव कंजप्शन को संदर्भित करता है.

Credit: Meta AI

ब्रेन रोट (Brain Rot), जिसका हिंदी अर्थ 'मस्तिष्क सड़न' है. 

Credit: Pixabay

ब्रेन रोट (मस्तिष्क सड़न) से तात्पर्य है- किसी व्यक्ति की इंटैलेक्चुएल या मेंटल स्टेट में गिरावट से है, खासकर सोशल मीडिया पोस्ट या रील्स के ओवरकंज्पशन के कारण. 

Credit: Pixabay

यह पांच दूसरे शॉर्टलिस्ट किए गए शब्दों को हराकर विजेता के रूप में उभरा, जिसमें संकोच (Demure), गतिशील मूल्य निर्धारण (Dynamic Pricing), रोमांटिकता (Romantasy), विद्या (Lore) और ढलान (Slop) शामिल थे.

Credit: Pixabay

जानकारी के मुताबिक इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले इंटरनेट के दुनिया में आने से पहले हुआ था. 'ब्रेन रोट' शब्द हेनरी डेविड थोरो ने 1854 में अपनी बुक 'वाल्डेन' में लिखा था.

Credit: Meta AI

हेनरी डेविड ने जटिल विचारों का अवमूल्यन करने की सोसाइटी की टेंडेंसी की आलोचना की और बताया कि इससे कैसे इंटैलेक्चुएल या मेंटल एफर्ट्स में गिरावट आती है.

Credit: Pixabay

शुरुआत में इस शब्द ने सोशल मीडिया पर जेन जी (Zen Z) और जेन अल्फा (Zen Alfa) के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की.

Credit: Pixabay

हालांकि, जल्द ही इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लो-क्वालिटी वाले कॉन्टेंट को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाने लगा.

Credit: Pixabay