gd383c9084 1733992888

शहरों से ज्यादा गांव की महिलाएं करती हैं पुरुषों पर हिंसा!

AT SVG latest 1

12 Dec 2024

Photo Credit: Pixabay

atulITG 1733993132404

बेंगलुरु में पत्नी के कथित अत्याचार से परेशान होकर AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली.

67590c8454ff5 atul subhash suicide 115230841 16x9ITG 1733993133838

आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा.

g885590cf3 1733992904

सोशल मीडिया पर अब अतुल सुभाष को इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है. इस घटना ने पुरुषों पर अत्याचार और आत्महत्या दर की ओर सभी का ध्यान खींचा है.

Photo Credit: Pixabay

gcdde6584c 1733992908

भारत में पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा के लगभग तीन करोड़ मामले हैं. हालांकि पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले कम ही रिपोर्ट होते हैं.

Photo Credit: Pixabay

ga66e2188a 1733992904

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) के आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 49 साल की उम्र की 10 फीसदी महिलाओं ने कभी न कभी अपने पति पर हाथ उठाया है, वो भी तब जब उनके पति ने उनपर कोई हिंसा नहीं की.

Photo Credit: Pixabay

g97b7078c2 1733992888

इसी में 11 फीसदी महिलाएं ऐसी भी थी जिन्होंने माना था कि बीते एक साल में उन्होंने पति के साथ हिंसा की है.

Photo Credit: Pixabay

g29147e834 1733992890

सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन (SIFF) और माई नेशन संस्था के ऑनलाइन रिसर्च के अनुसार 98% भारतीय पति तीन साल के रिलेशनशिप में कम से कम एक बार घरेलू हिंसा का सामना कर चुके हैं.

Photo Credit: Pixabay

g52526efa4 1733992888

आंकड़े ये भी बताते हैं कि शहरों की बजाय ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं पति के साथ ज्यादा हिंसा करती हैं. हिंसा करने वालों में शहरी महिलाएं 3.3% हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में ऐसी 3.7% महिलाएं हैं.

Photo Credit: Pixabay

g7edfaf614 1733992889

NCRB के अनुसार, देश में पुरुषों की आत्महत्या दर महिलाओं की तुलना में दो गुने से भी ज्यादा है.

Photo Credit: Pixabay

g8c827fb39 1733992903

2021 में प्रकाशित NCRB के आंकड़ों की ही मानें तो देश भर में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की. इनमें से 81,063 विवाहित पुरुष और 28,680 विवाहित महिलाएं शामिल हैं.

Photo Credit: Pixabay

यह भी बताया गया है कि साल 2021 में करीब 33.2 फीसदी पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं के कारण और 4.8 फीसदी ने विवाह संबंधी वजहों से अपनी जान दे दी थी.

Photo Credit: Pixabay