ठंड में क्यों किटकिटाने लगते हैं दांत? ये है असली वजह

05 Jan 2024

सर्दियों के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि जब तापमान बेहद कम होता है और लोगों को काफी ठंड लग रही होती है तो उनके दांत किटकिटाने लगते हैं.

दांत किटकिटाना सर्दी के मौसम में बहुत आम है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

दरअसल, दांत किटकिटाने के पीछे एक खास वजह है. दांत किटकिटाने से आपके शरीर का तापमान सामान्य रहता है.

जब हमारे शरीर को ठंड का एहसास होता है, तो ब्रेन का हाइपोथैलेमस हिस्सा हमारे शरीर को मैसेज भेजता है कि शरीर को गर्माहट की जरूरत है. 

इसके बाद आपके शरीर की मांसपेशियां तेजी से चलने लगती हैं ताकि शरीर में गर्माहट आ सके. जब आपकी मांसपेशियां तेजी से चलती हैं तो शरीर में कंपकंपी आती है. इससे शरीर गर्म होता है. 

वहीं, जब चेहरे की मांसपेशियां तेजी से चलती हैं तो दांत आपस में टकराते हैं.

इसलिए दांत किटिकिटाना आपके शरीर का तरीका है खुद को गर्म रखने का.